REET Passing Marks Release: रीट पास करने के लिए पासिंग मार्क्स जारी यहां देखें केटेगरी वाइज कितने अंक चाहिए‌

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट के लिए पासिंग मार्क्स अंक 2024 जारी कर दिए गए हैं इसमें बताया गया है कि आपको परीक्षा पास करने के लिए किस कैटेगरी में कितने अंक चाहिए राज्य सरकार के आदेश के अनुसार यह अंक जारी किए गए हैं जिसमें हमने आपको नीचे संपूर्ण जानकारी बताई है।

REET Passing Marks Release
REET Passing Marks Release

REET-2024 के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक निर्धारित करने के लिए राजस्थान सरकार के आदेश क्रमांक प 7(13) प्राशि/आयो/2019 जयपुर दिनांक 16-12-2020 के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के लिए अर्हता अंक निर्धारित किए गए हैं सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक 60% रखा गया है जबकि अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए TSP क्षेत्र में यह 36% और Non-TSP क्षेत्र में 55% निर्धारित किया गया है अनुसूचित जाति (SC) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) अति पिछड़ा वर्ग (MBC) एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक 55% है

विशेष श्रेणियों में विधवा परित्यक्ता महिलाएं तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए यह 50% तय किया गया है जबकि दिव्यांग (निःशक्तजन) श्रेणी एवं नियमों के अंतर्गत आने वाले अन्य पात्र व्यक्तियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक 40% रखा गया है सहारिया जनजाति के व्यक्तियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक 36% निर्धारित किया गया है

राज्य सरकार के स्पष्टिकरण पत्र क्रमांक प 7(13)प्राशि/आयो/2022–03965 दिनांक 05-07-2024 के अनुसार TSP क्षेत्र में ST वर्ग की समस्त महिला-पुरुष (विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं सहित) के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक 36% रखा गया है

इसके अतिरिक्त राज्य सरकार के पत्र क्रमांक प 7(13)प्राशि/आयो/2022/पार्ट–03964 दिनांक 25-06-2024 के अनुसार “उत्कृष्ट खिलाड़ी श्रेणी” के उम्मीदवारों हेतु न्यूनतम उत्तीर्णांक वही होगा जो संबंधित श्रेणी के अनुसार पहले से निर्धारित है उदाहरण के लिए यदि कोई उम्मीदवार सामान्य वर्ग से है तो उसके लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक 60% रहेगा और यदि वह अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग से है तो उसके लिए संबंधित श्रेणी का उत्तीर्णांक लागू होगा

राज्य सरकार के राजपत्र क्रमांक F 7(I)EE/Plan/2011 दिनांक 29-08-2012 के अनुसार अनुसूचित क्षेत्रों (Scheduled Area) में अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 36% उत्तीर्णांक निर्धारित किए गए हैं।

Leave a Comment